आधार कार्ड का स्टेटस- Instant Aadhaar Card
अभी तक नहीं मिला है आधार कार्ड, ऐसे पता करें स्टेटस
आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन जांचने का तरीका- Instant Aadhaar Card
आपने आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तो पूरी कर ली पर वह अभी तक नहीं मिला? मत होइए परेशान। आप इंटरनेट पर जाकर आसानी से अपने आवेदन (एप्लिकेशन) का स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप की जरूरत पड़ेगी जो आपको इनरॉलमेंट सेंटर पर प्रोफाइलिंग प्रकिया के बाद दिया जाता है। अगर आपके पास वो स्लिप मौजूद है तो स्टेटस जाना पाना बेहद ही आसान है।
देश के सभी नागरिक आधार कार्ड पाने के हकदार हैं। 12 अंकों वाला यह सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। हाल के दिनों में कुछ सरकारी संस्थानों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। इसलिए हमारा सुझाव होगा कि आप इसे जरूर बनवाएं चाहे इसकी तत्काल जरूरत ना भी हो।
अपने आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
1. UIDAI की वेबसाइट पर Aadhaar status page पर जाएं।
2. अपने आधार कार्ड के एकनॉलेजमेंट स्लिप को जांचें। इसके ऊपरी हिस्से में आप 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर देख पाएंगे। इसके साथ इनरॉलमेंट की तारीख और वक्त का भी दिया होगा, यह भी 14 आंकड़ों का होगा।
3. इन डिटेल को EID और Date/ Time के बॉक्स में क्रमशः लिख दें।
4. इसके बाद कैप्चा कोड को Enter the Security Code वाले बॉक्स में लिखें।
5. अब Check Status पर क्लिक करें।
ऐसा करने से आप अपने आधार इनरॉलमेंट एप्लिकेशन का स्टेटस जान लेंगे। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिए आप सिर्फ नए आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। अगर आपने अपना कार्ड खो दिया है और उसकी डिजिटल कॉपी निकालना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका जानें।
Following are the details you will get once you scan by using this app
1. Name
2. Address
3. City
4. Street
5. Year of Birth
6. State
7. UID
8. Gender
9. Father/Grandfather’s Name
10. Care of [C/O]
Digital India from Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi Ji and other sources.
✓ Quick scan your existing Aadhaar card
✓ Locate Enrolment Centre Near You
✓ Check Aadhaar Status
✓ Download Aadhaar Online
✓ Update Aadhaar details (Online)
✓ Check Update Status
✓ Lock/Unlock Biometrics
v Check Aadhaar and Bank Account Linking Status
✓ Download Forms
✓ Retrieve Lost UID/EID
ऐसे करें करेक्शन या अपडेट
आधारकार्ड को बनवाने के लिए अब प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है. अब जगह-जगह कैंप लगाने से लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसे बनाया जाता है. इन सबके बावजूद काफी गलतियां हो जाती हैं. लेकिन इसके बन जाने के बाद भी इसे सुधारा जा सकता है. आधार कार्ड में सुधार करना बेहद आसान है. आधार कार्ड में हुईं गलतियों को घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से सुधारा जा सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप अपनाने होंगे. आपका काम बेहद आसानी से हो जाएगा. जानिए क्या हैं वो चार कदम जो आपके बेहद काम के हैं.
स्टेप 1
https://ssup.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अपना आधार नंबर दर्ज करें. फिर कैप्चा डालें. जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) का मैसेज आएगा उसे बॉक्स में डाल दें. ऐसा करने से वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगें.
स्टेप 2
आपके सामने नाम, पता, जन्मतिथि, उम्र, लिंग संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि से संबंधित फील्ड आ जाएंगी. आपको आधार कार्ड में सुधार का अनुरोध अंग्रेजी और अपनी स्थानीय भाषा में सबमिट करना होगा. आप नई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें.
स्टेप 3
डेटा अपडेट के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें. अपनी नई जानकारी का समर्थन करने वाले सभी संबधित दस्तावेज अपलोड कर दें. उसके बाद Confirm पर क्लिक कर दें. इसके बाद एजिस और कार्विस में से किसी पर क्लिक कर सब्मिट कर दें. जैसे ही सारी जानकारी अपडेट हो जाएगी तो अपडेशन का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा जिसमें URN नंबर होगा.
स्टेप 4
सबसे आखिर में आधार नंबर और URN नंबर डालें और लॉग ऑट कर दें. फिर डेटा अपडेट के ऑप्शन पर जाएं और अपना आधार नंबर और URN नंबर डाल चेक कर लें. कुछ देर में अपडेशन का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
Thank You…!!
This version of आधार कार्ड का स्टेटस Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of आधार कार्ड का स्टेटस Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.