* Very Simple to Use
* Day Night Mode
* Font Size
* User friendly.
* Fully Offline App and free for All.
* Completely offline application so you can use application without net connection.
* Share App link to each other via social media like Whatsapp, Facebook, email and etc.
कसरत करना सीखें दिन भर काम करना पड़ता है, ऐसे में एक्सरसाइज कब की जाए. सुबह या शाम को? क्या कसरत करने का भी कोई सही समय होता है? जानिये इसी दुविधा का जवाब.
हम सब के शरीर में एक जैविक घड़ी भी होती है. यह घड़ी शरीर की तमाम जरूरतों के बारे में हमें बताती है. एक रिमाइंडर की तरह चुपचाप अपना काम भी करती है. शरीर की यही घड़ी कसरत करने के समय के बारे में भी बताती है.
आम तौर पर कहा जाता है कि सुबह उठने के बाद कसरत करनी चाहिए. लेकिन यह बहुत फायदेमंद नहीं है. असल में सुबह उठने के बाद धीरे धीरे शरीर अपनी लय में आता है. इसमें करीब एक घंटे का समय तो लग ही जाता है. फिर हल्का नाश्ता किया और घंटे भर बाद जॉगिंग या एयरोबिक्स जैसी हल्की फुल्की कसरत की जा सकती है. पेट ज्यादा भरा हो तो कम से कम दो घंटे रुकना चाहिए. खाली पेट कसरत नहीं करनी चाहिए.
दोपहर में भी लंच करने के बाद कम से कम दो घंटे तक एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. स्पोर्ट्स विज्ञानी डॉक्टर इंगो फ्रोब्योस के मुताबिक शाम को 4 बजे से 7 बजे के बीच का टाइम सबसे अच्छा है. इस दौरान शरीर अपनी पूरी क्षमता में होता है.
This version of Kasrat Sikhe (कसरत सीखे) Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of Kasrat Sikhe (कसरत सीखे) Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.