“भाषादक्षतापरीक्षणम्” नामक यह एंड्रॉयड ऐप संस्कृत विषय के स्नातक और परास्नातक की विषयवस्तु पर केंद्रित है। संस्कृत विषय के विविध प्रश्नपत्रों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है । साहित्य, व्याकरण, दर्शन, वेद आदि से सन्दर्भित प्रश्नावलियों का संकलन यहाँ किया गया है । प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे NET, SLET, JRF, CPSST, CPSAT, CSVVT आदि ) के अनुकूल वस्तुनिष्ठता पर आधारित प्रश्नपत्रों का प्रारूप इस ऐप की मुख्य विशेषता है । संस्कृत एक ऐसा विषय है जिसमें अथाह ज्ञानराशि समायोजित है । मूल-ग्रन्थों से लेकर परवर्ती सम्पादित साहित्य के इतिहास/ दर्शन ग्रन्थों की टीकाएँ/ व्याकरण के विविध प्रक्रिया-सापेक्ष सहज टीका ग्रन्थ/ नाटक और काव्य, महाकाव्य की अनेक टीकाएँ उपलब्ध हैं । इतने विपुल अध्ययन के पश्चात सन्देह/संशय विद्यार्थियों में अवश्यम्भावी है । अब जबकि नेट/विविध राज्यों के स्लेट अथवा सेट परीक्षाएं वस्तुनिष्ठात्मक प्रश्नावलियों पर ही आश्रित हैं । यहाँ तक कि टीजीटी/पीजीटी में भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, गहन अध्ययन किया हुआ विद्यार्थी चार विकल्पों में उलझ सकता है, संस्कृत जो कि सांस्कृतिक धरोहर है, बाज़ारवाद से बहुत दूर है आज भी । अतः योग्य कोचिंग संस्थान सर्वत्र उपलब्ध नहीं हैं । दूरदराज़ के विद्यार्थियों की पहुँच सुयोग्य विद्वानों तक नहीं है । जहाँ सन्देह का निर्मूलन सम्भव हो सके । वस्तुनिष्ठता का उद्देश्य है, संशय का पूर्णतः उन्मूलन, विशुद्ध ज्ञान की पुष्टि । ऐसे में सुधी विद्यार्थियों के हितार्थ, प्रतिभागियों के लाभार्थ, “भाषादक्षतापरीक्षणम्” ऐप में तीस से चालीस प्रारूप प्रश्नपत्र दिए जा रहे हैं । प्रत्येक प्रश्नपत्र में विषयनिष्ठ विविध प्रशाखाओं के पचास प्रश्न है, और प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक उत्तर सही है । शेष तीन संशय नियामक हैं । इस ऐप में एक खेल की तरह आधे घण्टे का समय निर्धारित है, अब इस आधे घण्टे में पचास प्रश्नों के सही उत्तर पर टिक करना है । यदि गलत टिक हुआ टिक किया हुआ उत्तर लाल रंग का होगा तथा जो सही उत्तर होगा उसका रंग हरा हो जाएगा फिर अगले प्रश्न पर जाने का संकेत भी हो जाएगा और उत्तर यदि सही हुआ तो सही उत्तर का रंग हरा हो जाएगा । निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्तांक निर्दिष्ट हो जाएगा । अब सांगोपांग अध्ययन के पश्चात प्रतिभागी संशय उन्मूलन हेतु अनेकशः अभ्यास के द्वारा अपने ज्ञान का परीक्षण कर सकता है । यह ऐप मेरे अन्य एपों की तरह पूर्णतया निःशुल्क है । अधिकाधिक प्रतिभागी लाभान्वित हो सकें यही हमारे श्रम का वास्तविक मूल्य है । सभी उपयोगकर्ताओं को कोटिशः साधुवाद..... शुभकामनाएं... और आभार.....। जिस किसी कि सामग्री का उपयोग इस एप में किया उन सभी को साभार धन्यवाद....।
प्रो.मदनमोहनझा
This version of Sanskrit Test | संस्कृतभाषादक् Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of Sanskrit Test | संस्कृतभाषादक् Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.