अयोध्या को सांस्कृतिक रुप से विश्व के स्तर पर लाने व इसके चौरासी कोसीय परिक्षेत्र में घट रही घटनाओं व विभिन्न मुद्दे से जुड़े सत्य को आधुनिक रुप से पाठको के समक्ष लाने के लिए नवम्बर 2014 में अयोध्या समाचार डाट काम बेबसाईट का प्रकाशन प्रारम्भ किया गया था। जिसका एनरायड एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर पाठको के लिए उपलब्ध है जिसे लगातार पाठको के द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है। अयोध्या समाचार की वेवसाईट को विश्व के 20 से अधिक देशों में प्रमुखतया से पढ़ा जाता है।
अयोध्या समाचार डाट काम द्वारा समाज के हित में की गयी बीते ढाई वर्षो की उपलब्धियों के कारण किसी को इसके विस्तृत परिचय देने की आवश्यकता नहीं है। भूख के खिलाफ, शिक्षा के व्यवसायीकरण, विभिन्न श्रेणी के माफियाओं के खिलाफ, सरकार की नीतियां के उलट आम आदमी का उत्पीड़न करने वाले अफसरो के खिलाफ अयोध्या समाचार डाट काम के द्वारा लगातार मुहिम चलायी जाती रहती है। सत्य की राह पर चलते टीम अयोध्या समाचार ने कई खुलासे किये। कई सि्ंट्रग आपरेशन भी हमने बेबसाईट पर प्रकाशित किये। वीडियो के माध्यम से हमारी टीम ने भूख और अपराध के खिलाफ अभियान के साथ अयोध्या से जुड़े कई सांस्कृतिक महत्व को भी प्रकाशित करता रहा है।
This version of AYODHYA SAMACHAR Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of AYODHYA SAMACHAR Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.