BK Economy app बनाने का ये उद्देश्य है की जो भी खर्च होता है उसमे बचत करना और उस बचे पैसे को बाबा की सेवा में लगाना ।
तो पहले हम travel cost में कैसे बचत कर सकते है ये देखेंगे।
ट्रैवेलिंग करते वक्त अगर कोई भाई और बहन अकेला खुद की vehicle से ट्रेवल करता हो तो वो दूसरे भाई , बहन को साथ में ले सकता है , तो समझो दो भाई अलग अलग गाड़ी से एक ही प्रोग्राम को जाते है तो अलग अलग पेट्रोल लगता है या जो खुद की गाड़ी से नहीं जा सकते तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाते है , तो उनका धन पब्लिक ट्रांसपोर्ट वालों के पास जाता हैं । दादी प्रकाशमणि ने भी इसके बारे में कहा है की जब एक गाड़ी का इस्तेमाल दो भाई कर सकते हैं तो दो गाड़ी का उपयोग करके धन को क्यों बर्बाद करते हो ।
travel cost में बचत करने के लिए BK Economy app use कैसे करे ?
Bk Economy App को इनस्टॉल करे। BK Economy App में Travel Economy पर क्लिक कीजिये ।
जो भी भाई या बहन को किसी प्रोग्राम में जाना है तो bk travel sahyogi का registration करे। उसमे उन्हें अपना मोबाइल no ,वो कौनसे एरिया से निकलने वाले है और कौनसे एरिया में प्रोग्राम को जाने वाले है ,time ,date , कितने भाई या बहन को साथ ले सकता है ,सिटी, स्टेट ये सब सेलेक्ट करे। और जो भाई बहन app में सर्च करेंगे की उनके सिटी में उस वक्त किसी प्रोग्राम में जाने के लिए गाड़ी available है, तो उसमे उन गाड़ी की लिस्ट दिखेगी। वो उनसे contact करके उनके गाड़ी में जा सकते है ,इसमें वो फ्री भी ले सकते है या सभी contribution करके जा सकते है वो भी app में रजिस्ट्रेशन के वक्त लिखना है की कितनी कंट्रीब्यूशन अमाउंट होंगी। फ्री में जाना अर्थात जो भी धन आपका आने जाने में खर्च होने वाला था वो धन बाबा के यज्ञ में सफल करना। और इस तरह से ट्रेवल के खर्चे में Economy हो सकती है। और वो बचा हुआ धन बाबा की सेवा में लगा सकते हैं।
कितना पैसे बच सकता है ?
मानो 1 साल में एक सेंटर से 5 बार भी इस तरह पैसे बचते हो , और अगर 100 rs हर वक्त बचते हो तो टोटल 500 रुपये बचे। 5000 सेंटर से 500 रुपये साल में बचते हो तो 5000 *500 =25 लाख रुपये होते है , उस धन को बाबा के सेवा में लगाके बहुत सेवाएं हो सकती है ,
तो इस तरह बहुत धन आप इस app की मदद से बचा सकते है।
उस ट्रिप के बाद आप वो registration डिलीट करे। और नेक्स्ट टाइम जब नये प्रोग्राम में जायेंगे तो फिर से उसके डिटेल्स app में लिखे
Economy by Tea
कितना पैसे बच सकता है ?
एक कप चाय बनाने में 5 रुपये खर्चा आता हैं। सोचो 10 लाख बीके भाई बहने हैं , हर भाई बहन रोज २ कप चाय पीते हैं। मतलब दिन के २० लाख कप चाय पि जाती हैं। तो फिर २० लाख कप चाय के 1 करोड़ रूपए होते हैं। मतलब एक करोड़ रूपए हर रोज के बीके भाई बहन के खर्च होते हैं सिर्फ चाय पिने पर अर्थात एक करोड़ रूपए नुकसान होता हैं आर्थिक , साथ साथ शारीरिक भी नुकसान होता हैं। तो साल के 365 करोड़ रूपए खर्च होते हैं चाय पर। चाय बंद करके ये बचे हुए 365 करोड़ बाबा के यज्ञ की सेवा में उपयोग कर सकते हैं। जिससे बाबा के बहोत सारे सेंटर बन सकते हैं। और लाखों आत्माओं का कल्याण कर सकते हैं। यदि कोई भाई बहन हमेशा के लिए भी चाय नहीं छोड़ सकते तो भी एक दिन भी नहीं चाय पीते हैं तो भी आप एक दिन की तो इकॉनमी कर सकते हैं।
समझो १० लाख भाई बहने महीने में सिर्फ १ दिन भी चाय नहीं पीते तो महीने के 1 करोड़ बच जायेंगे। मतलब साल के १२ करोड़ जिससे बाबा की बहुत सेवा हो सकती है । तो जब भी आप चाय पिएंगे तो आपके पास दो चॉइस रहेंगी की आप ५ रूपए बचाइए और लाखो आत्माओं का कल्याण कीजिये नही तो चाय पीकर शारीरिक , मानसिक , आर्थिक नुकसान करे। ब्रह्मा बाबा भी कभी भी चाय नहीं पीते थे । ज्ञान सरोवर बनाने के लिए सभी बीके भाई बहनों ने एक एक रूपए जमा करके ज्ञान सरोवर बनाया।
चाय बंद करके economy करने के लिए BK Economy app को बनाया गया है।
Bk Economy App को इनस्टॉल करे। BK Economy App में Tea Economy पर क्लिक कीजिये । उसमे जब भी आप चाय नहीं पीते हो तो उसमे एंट्री करो, उसमे आपने कितने टोटल कप चाय के पैसे बचत किए है वो दिखेंगे । आप एक दिन भी आप चाय नहीं पीते है तो आप उसमे एंट्री करे । टोटल चाय के सेविंग के डिटेल्स app में रोज दिखेंगे तो सभी को टी इकॉनमी करने में इंटरेस्टिंग होगा और बाकियों को भी चाय छोड़ने की इच्छा प्रबल होने लगेंगी। तो इसलिए BK Economy app क़ो जरूर install करे।
This version of BK Economy Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of BK Economy Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.