स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मन्त्री के रूप में किए गए बेमिसाल कार्य -
इंदिरा गांधी मैडिकल कालेज शिमला में एम.बी.बी.एस. की सीटें 65 से 100 एवं टांडा मैडिकल कालेज कांगडा में 50 से 100 की गई ।
सूपरस्पेशिलिटी की 8 सीटें आई.जी.एम.सी. में शुरू की गई ।
प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में स्पैशलिस्ट डाक्टरों की कमी न हो, इसके लिए एम.डी./एम.एस. की सीटें 39 से बढ़ा कर 149 की गई ।
1800 नर्सों की व 1000 पैरा मैडिकल कर्मचारियों की भर्ती की गई ।
वर्षों से लम्बित विभिन्न कर्मचारी वर्ग की 800 से अधिक पदोन्नतियां की गई ।
प्रदेश में दो नये मैडिकल कालेज बन कर तैयार है और 40 नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान खोले गए ताकि प्रदेश में 500 एम.बी.बी.एस. चिकित्सक तैयार किये जा सके व ज्यादा ये ज्यादा नर्सों को प्रशिक्षित किया जा सके ।
अटल स्वास्थ्य योजना-108 निःशुल्क ऐंबुलैंस सेवा के माध्यम् से लोगों के घरद्वार तक स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाई । लाखों रोगियों को उनके स्थान से हस्पताल तक पहुॅचा कर उनकी सेवा की गई ।
स्वास्थ्य बीमा योजना, मातृ सेवा योजना, मुस्कान योजना, पं0 दीनदयाल निःशुल्क औषध सेवा, बेटी है अनमोल, तम्बाकु मुक्त हिमाचल आदि महत्वकांक्षी योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन किया ।
600 नये आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती तथा 300 आयुर्वेद फार्मसिस्टों की भर्ती की गई ।
आयुर्वेद मैडिकल कालेज पपरोला में 5 नई पी.जी सीटें बढ़ाई गई व बी.फार्मेसी आयुर्वेदिक कालेज व द्रव्यगुण में सैंटर आफ एक्सीलैंस संस्थान शुरू किया गया । 29 आयुर्वेद चिकित्सालयों में पन्चकर्मा चिकित्सा शुरू की गई ।
This version of Dr Bindal BJP Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of Dr Bindal BJP Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.