1. Bug fixes from previous version
2. New User Role Added
------------ समग्र पेंशन पोर्टल क्या है? ------------
म.प्र. शासन द्धारा गरीब, विधवा, परित्यक्तता, वृद्ध एवं विकलांगजनों हेतु विभिन्न हितग्राहियों मूलक पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। म.प्र. शासन द्धारा लिये गये निर्णयानुसार समस्त पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन ऑनलाईन किया जाना हैं एवं समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का ऑनलाईन सत्यापन कर पोर्टल के माध्यम से ई-पेमेंट करने का निर्णय म.प्र. शासन द्धारा लिया गया हैं।
इस हेतु समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत समग्र पेंशन पोर्टल तैयार किया गया हैं, समग्र पेंशन पोर्टल पर समस्त पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ जिले/ निकाय/ गांव/ वार्डवार हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी के साथ साथ विस्तृत जानकारी भी देख सकते हैं। साथ ही किस हितग्राही को किन किन योजनाओं की पात्रता हैं, किन हितग्राहियों की पेंशन बंद कर दी गई हैं, नये पेंशन हितग्राही, संभावित पात्र हितग्राहियों की सूची ।
प्रत्येक माह पेंशन हितग्राहियों को योजनावार भुगतान की जानकारी, पेंशन प्रपोजल की रिपोर्ट, ऑनलाईन पेंशन हेतु आवेदन देने की सुविधा।
पेंशन संबंधित सुझाव एवं शिकायत भी समग्र पेंशन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने की सुविधा।
पेंशन योजनाओं से संबंधित सभी पत्रों एवं योजनाओं का विवरण ऑनलाईन उपलब्ध।
------------ समग्र पेंशन पोर्टल के उददे्श्य ---------------
~समस्त पेंशन हितग्राहियों का पोर्टल पर सत्यापन बचत खाते की जानकारी सहित
~पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी
~सभी पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल के माध्यम से ई-पेमेंट करने की सुविधा
~हितग्राहियों की पारदर्शी एवं कप्म्यूटरीकृत जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध
~योजनावार प्रतिमाह की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन
~वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्तता, विकलांगजनों की पृथक पृथक रिपोर्ट योजनावार/ जातिवार/ आयुवर्गवार/ लिंगवार/ क्षेत्रवार ऑनलाईन उपलब्ध
------------ समग्र पेंशन पोर्टल क्यों ? ------------
~समस्त पेंशन हितग्राहियों का पोर्टल पर सत्यापन बचत खाते की जानकारी सहित
~पात्रतानुसार योजनाओं की जानकारी
~सभी पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल के माध्यम से ई-पेमेंट करने की सुविधा
~हितग्राहियों की पारदर्शी एवं कप्म्यूटरीकृत जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध
~योजनावार प्रतिमाह की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाईन
~वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्तता, विकलांगजनों की पृथक पृथक रिपोर्ट योजनावार/ जातिवार/ आयुवर्गवार/ लिंगवार/ क्षेत्रवार ऑनलाईन उपलब्ध
----------------------------------------------------------------------------------------
Email: [email protected]
Website: http://pensions.samagra.gov.in
Facebook: https://www.facebook.com/SamagraMP
This version of mPensionMitra Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of mPensionMitra Android App, We have 10 versions in our database. Please select one of them below to download.