New information added about Udaipur's places
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प (SmartCity Udaipur App) के माध्यम से अब आप उदयपुर से संबधित हर विभाग के विभिन्न पद पर बैठे अधिकारियो के नंबर के साथ साथ राजस्थान सरकार के विभिन्न परियोजनाए जैसे छात्रवृति,सरकारी अनुदान,आधार कार्ड अपडेट,जन्म मृत्यु पंजीकरण,भामाशाह कार्ड पंजीकरण जैसे कार्य आसानी से कर सकते है | साथ ही उदयपुर से जुड़े विभिन्न विभाग जैसे UIT, नगर निगम,पुलिस, जलदाय विभाग,विध्युत विभाग,हॉस्पिटल से जुड़े हुए अधिकारियो के नंबर भी इस एप्प में दिए गए है |
स्मार्ट सिटी एप्प उदयपुर (SmartCity Udaipur App) के माध्यम से न केवल आप UIT के सामुदायिक भवन की बुकिंग करवा सकते है बल्कि आप जलदाय औऱ विध्युत विभाग से शिकायत करने हेतु नंबर भी खोज सकते है।इस एप्प में राजस्थान रोडवेज उदयपुर आगार से निकलने वाली बस की समय सारणी भी दी गई है। साथ ही उदयपुर रेल समय सारणी भी एप्प में उपलब्ध है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प(SmartCity Udaipur App) के माध्यम से आप उदयपुर की समस्त गैस एजेंसीज के नंबर भी जान सकते है। स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प उदयपुर के तापमान के साथ विभिन्न अंतराष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस प्रोवाइडर के माद्यम से समाचार भी उपलब्ध करवाती है।आप इसमें न्यूज़ सर्विस प्रोवाइडर को चेंज भी कर सकते है।
स्मार्ट सिटी मैप (SmartCity Udaipur App)उदयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ साथ विरासत से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध करवाती है।साथ ही आप अपनी करंट लोकेशन से किसी भी लोकेशन को सर्च कर उसके बीच की दूरी और रास्ते का गूगल मैप भी देख सकते है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प (SmartCity Udaipur App) में विभिन्न पुलिस अधिकारियों के साथ अलग अलग पुलिस थाने और चौकियों के नंबर भी दिए गए है।स्मार्ट सिटी एप्प (SmartCity Udaipur App) के माध्यम से आप ऑनलाइन FIR भी दर्ज करवा सकते है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प (SmartCity Udaipur App) में मुख्यमंत्री सहायता कोष की भी जानकारी दी गई है,साथ ही राजस्थान संपर्क जैसी योजनाओं से भी उदयपुर के लोग जुड़ सके,इस हेतु राजस्थान संपर्क पोर्टल को भी इसमें जोड़ा गया है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प (SmartCity Udaipur App) में हॉस्पिटल और डॉक्टर्स की भी जानकारी दी गई है।साथ ही राजस्थान के विधायकों की जानकारी उनके मोबाइल नम्बर्स के साथ दी गई है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर एप्प के माध्यम से आप गूगल मैप पर अपनी लोकेशन के आसपास विभिन्न सर्च जैसे स्कूल,एटीएम,अस्पताल जैसी भिन्न भिन्न जरूरत की चीज़ों को सर्च कर सकते है।
साथ ही आप अपने व्यवसाय को उदयपुर शहर के मैप पर इस एप्प में लिस्ट भी कर सकते हो। मैप पर आपको व्यवसाय लिस्ट करने के लिए अपने व्यवसाय की डिटेल एप्प मेनू में 'अपना व्यवसाय लिस्ट करे' के माध्यम से भेज सकते है।शुरुआती 1000 व्यवसाय लिस्टिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर फ्री रखी गई है।यदि आपको किसी विभाग से जुड़े नंबर को अपडेट करवाना है तो आप डिटेल्स को '[email protected]' पर ईमेल कर सकते है।
This version of SmartCity Udaipur Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of SmartCity Udaipur Android App, We have 10 versions in our database. Please select one of them below to download.