Welcome to Krishi Vigyan Kendra, Pratapgarh
26 जनवरी, 2008 को राजस्थान के मानचित्र पर प्रतापगढ़ ने 33 वें जिले का गौरव अर्जित किया। कांठल के नाम से लोकप्रिय यह जिला प्राकृतिक सौन्दर्य से आच्छादित बागड़, मेवाड़ एवं मालवा की जीवनशैली का संगम है। राजस्थान राज्य के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित इस जिले में प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद, धरियावद व पीपलखूंट पाँच तहसीलें है। जिले की जनसंख्या 867848 है। यहाँ की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि आधारित है। जनजाति बाहुल्य इस जिले की प्रमुख फसलें सोयाबीन, गेहंू, मक्का उड़द, अजवाईन, मेथी, अफीम, मसूर आदि है। यह जिला प्ट.ठ जलवायु खण्ड में सम्मिलित है। यहाँ की मृदा काली व चिकनी है। जिले का क्षेत्रफल 4117.36 वर्ग किलोमीटर है। लघु जिला होने के बावजूद यहां की जलवायु विभिन्न फसलों, उद्यानिकी, वानिकी आदि के लिए उपयुक्त है।
This version of KVK Pratapgarh Android App comes with one universal variant which will work on all the Android devices.
If you are looking to download other versions of KVK Pratapgarh Android App, We have 1 version in our database. Please select one of them below to download.